Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTraining on Nutrition Tracker App and Summer Campaign for Anganwadi Workers in Itkhori

पोषण ट्रैकर मोबाइल एप एवं समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखियों को दी गई

पोषण ट्रैकर मोबाइल एप एवं समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखियों को दी गईपोषण ट्रैकर मोबाइल एप एवं समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखि

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 28 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
पोषण ट्रैकर मोबाइल एप एवं समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखियों को दी गई

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में सेक्टर-1 के आंगनबाड़ी सेविकाओं व पोषण सखियों को पोषण ट्रैकर मोबाइल एप व समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखियों को दी गई । इस मौके पर जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शम्भू कुमार, सुपरवाइजर प्राणेश्वरी किस्कू प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे । प्रशिक्षण देने आए शम्भू कुमार व प्राणेश्वरी किस्कू ने कहा कि गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) को सहज व प्रभावकारी बनाने के लिये विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी व अनुश्रवण के लिये नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है। पोषण ट्रैकर नाम के इस एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्याकंन व निगरानी आसान होगा । इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और बच्चों को चिह्नित कर उन्हें उचित पोषण एवं उपचार प्रदान किया जाना है। समर अभियान का मकसद कुपोषण और एनीमिया को कम करना है । इस मौके पर बड़ी संख्या में सेविकाएं एवं पोषण सखी उपस्थित थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें