इटखोरी के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
इटखोरी के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायलइटखोरी के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायलइटखोरी के युवक की सड़क दु

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। चौपारण थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार के समीप बीती रात एक सड़क हादसे में इटखोरी के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तेज रफ्तार मैजिक वाहन की टक्कर एक पेड़ से हो गयी। जिससे घटना स्थल पर ही सौनियाँ गांव निवासी 21 वर्षीय युवक शिवम कुमार सिंह पिता अमेरिका सिंह की मौत व 19 वर्षीय युवक आलोक कुमार सिंह पिता ब्रम्हदेव सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलते ही एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल आलोक कुमार को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। नम आंखों से मृतक युवक शिवम का अंतिम संस्कार किया गया । सूत्रों के अनुसार युवक अपने टाटा मैजिक वाहन से कही से सामान पहुंचा कर अपने घर लौट रहा था तभी यह घटना घटी । यह घटना सोमवार रात दस बजे की बताई जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।