Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Road Accident in Hunterganj One Dead and One Seriously Injured

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर

हंटरगंज में प्रतापपुर रोड पर रविवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय छोटू दास की मौत हो गई। वह अपने मित्र के साथ बाइक पर पांडेपुर बाजार जा रहा था, जब बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 18 March 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रतापपुर रोड स्थित करमा मोड़ के समीप रविवार की देर शाम घटे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव के कारू दास का 24 वर्षीय पुत्र छोटू दास है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक हंटरगंज के सोनपुरबीघा गांव के स्वर्गीय शिबू दास का 26 वर्षीय पुत्र सरवन दास है। दोनों एक मोटरसाइकिल से अपने घर से पांडेपुर बाजार सामान खरीदने आ रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बाइक पर सवार छोटू दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं गंभीर अवस्था में सरवन दास को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। मृतक युवक छोटू दास अपने मामा के घर सोनपुरबीघा आया हुआ था। जहां से अपने ममरे मेरे भाई श्रवण दास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हंटरगंज के पांडेपुर बाजार आ रहा था। इसी दौरान दुर्घटना घटा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।