तीन घंटे रहा सड़क जाम, डीएसपी के आश्वासन टूटा जाम
हंटरगंज में शनिवार रात वशिष्टनगर थाना के पास हुई सड़क दुर्घटना में बानसिह केवला गांव के अजय सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।...

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्टनगर थाना के समीप शनिवार के रात घटे सड़क दुर्घटना में बानसिह केवला गांव के अजय सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल काटा था और सड़क को जाम कर दिया था। घटना के बाद डीएसपी लकड़ा, सीओ अरुण कुमार मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव कमान कक्षयप, थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एएसआई सुनील दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का काम किया। काफी प्रयास के बाद तीन घंटे बाद जाम को हटाया गया। उपस्थित पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। दूसरे दिन दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक संख्या जेएच 10 जीबी 2260 और उसके चालक धनबाद के अमरजीत सिंह के विरुद्ध मृतक अजय सिंह की पत्नी सुलेखा देवी के आवेदन पर कार्रवाई कर प्राथमिक की दर्ज किया गया। चालक अजय सिंह को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि पति पत्नी जोरी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वशिष्ठ नगर थाना के समीप एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया था। जिससे अजय सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। घटना के बाद मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।