टंडवा:कोल वाहन की चपेट में आने से टायर दुकान के हेल्पर की मौत, विरोध में 18 घंटे तक रहा रोड जाम
टंडवा:कोल वाहन की चपेट में आने से टायर दुकान के हेल्पर की मौत, विरोध में 18 घंटे तक रहा रोड जाम टंडवा:कोल वाहन की चपेट में आने से टायर दुकान के हेल्पर
टंडवा निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं में बेगुनाहों की मौत को लेकर बदनाम टंडवा प्रखंड की सड़क एक बार फिर एक बेगुनाह की खून से लाल हो गई है। गुरुवार की रात आठ बजे टंडवा सिमरिया रोड के बिगलात के पास तेज रफ्तार गति में चल रहे कोल वाहन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जिसका शिनाख्त बरतू भारती के रूप में की गयी। जो टायर दुकान में हेल्पर के रूप में काम करता था। आम्रपाली कोल परियोजना के एक नंबर बैरियर के समीप शौच कर लौट रहे टायर दुकान के हेल्पर को एक तेज रफ्तार अज्ञात कोल वाहन ने टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस घटना में टायर दुकान के हेल्पर 30 वर्षीय बरतूं भारती की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक गया जिले के इमामगंज निवासी बरतूं भारती टायर दुकान में रहकर हेल्पर का कार्य करता था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रात में ही सड़क को जाम कर कोल वाहनों का परिचालन बंद करवा दिया । इस दौरान शुक्रवार की सुबह जब विभागीय कार्यों से चतरा जा रहे आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की गाड़ी को रोककर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा मचाया। जिसके बाद टंडवा सीओ विजय दास व थाना प्रभारी अनिल उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को एक लाख रूपए मुआवजा भुगतान के बाद रोड जाम एक बजे दिन में हटा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।