Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराTragic Drowning Incident Three Young Girls Lose Lives in Hunterganj

आहार में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौत

आहार में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौतआहार में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौतआहार में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौतआहार में डूबने से तीन बच्चि

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 6 Nov 2024 11:43 PM
share Share

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव के बड़का आहार में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों में धोबे तुरी टोला के सरजू गंझू की 10 वर्षीय पुत्री विशाखा कुमारी, प्रमोद गंझू की 8 वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी और मंगर गंझु की 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी है। तीनों बच्ची आहार में नहाने गए थे। जहां तीनों के डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी तब हुई जब आहार के पास ग्रामीण गए तो एक बच्ची के शव को तैरते हुए आहार देखा। वही आहार के पिंड पर तीन बच्चियों का कपड़ा रखा हुआ पाया गया। इसके बाद तालाब में और भी बच्चियों के डूबे होने की शंका का ग्रामीणों को हुआ। इसके बाद ग्रामीण तालाब में उतरे और काफी खोजबीन के बाद तालाब पानी के अंदर से दो और बच्चियों के शव को बाहर निकाला। बच्चियों तालाब के पास कब गई और कैसे डूबी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बच्चे अपने घर से अकेले निकले थे। बच्चों के परिजनों के करूण चीत्कार से पूरा गांव गमगीन बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी लिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें