Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Death of MGNREGA Computer Operator Rajkumar Yadav in Chatra

चतरा में मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ठंड से हुई मौत

चतरा में मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ठंड से हुई मौतचतरा में मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ठंड से हुई मौतचतरा में मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ठंड से हुई मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 19 Dec 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। चतरा में मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमार यादव उर्फ राजू की मौत गुरुवार को हो गयी। मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमार यादव अपने ड्यूटी से घर लौट रहे थे तभी आचानक उनकी घर में तबियत खराब हो गई। आनन फानन में परिजनों ने हजारीबाग आरोग्या होस्पिटल में भर्ती कराया। वहां से इनको सदर अस्पताल हजारीबाग में रेफर किया गया । हजारीबाग पहुंचने के क्रम में उनकी मौत हो गई । राजकुमार यादव प्रखंड कान्हाचट्टी, मदगडा पंचायत, गांव बिंधानी के रहने वाले थे, प्रखण्ड-सदर चतरा में मनरेगा के अन्तर्गत कम्प्युटर ऑपरेटर के रूप में विगत 20 वर्षो से कार्य कर रहे थे। राजकुमार यादव के परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं एक पुत्री है । बच्चे सभी नबालिग हैं। ये अपने परिवार में एक कमाउ व्यक्ति थे। एक पुत्र 10 वर्ष दूसरा पूत्र 05 वर्ष एवं पुत्री 08 वर्ष की है । इनके गुजरने के बाद इनकी पत्नी के साथ काफी समस्या हो गयी है । बच्चों के पालन-पोषण में काफी परेशानियां उत्पन्न हो चुकी है। मृतक राजकुमार यादव के माता-पिता एवं भाई नहीं है। राजकुमार यादव काफी अनुभवी, मिलनसार व्यक्ति थे। उप विकास आयुक्त, चतरा के द्वारा जिला ग्रामीण विकास शाखा चतरा में शोकसभा का आयोजन किया गया और मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में मुख्य रूप से सुशील कुमार प्रधान सहायक, प्रदीप कुमार सहायक, परियोजना पदाधिकारी सुरज कुमार, सहायक सांख्यिकी पदााधिकारी सुनीता कुजूर, आंशुटंकन रामकुमार राम, सहायक यासीन अनवर, उपाध्यक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ चतरा जिला मरगुब आलम, सचिव कम्प्युटर ऑपरेटर संघ चतरा जिला मनोज कुमार, एनआईसी चतरा, धमेन्द्र कुमार, रितेश कुमार गुप्ता एवं सभी कार्यालय के कर्मीगण एवं संवेदक अजय यादव उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें