छात्र सोनू की हत्या पर खधैया स्कूल में शिक्षकों ने की शोक सभा
छात्र सोनू की हत्या पर खधैया स्कूल में शिक्षकों ने की शोक सभाछात्र सोनू की हत्या पर खधैया स्कूल में शिक्षकों ने की शोक सभाछात्र सोनू की हत्या पर खधैया

टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड अधिविध परिषद् के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 बैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खधैया में अध्यनरत तेलियाडीह निवासी सोनू कुमार विद्यालय टॉपर रहा था। सोनू एक बहुत ही संवेदनशील और अनुशासित छात्र था। छात्र सोनू की हत्या पर खधैया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। जहां शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आत्मा के शांति के लिए मौन धारण किया गया। स्कूल के हेडमास्टर अनिल दास का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए हजारीबाग चला गया था। हम लोग उसके उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा आशान्वित थे। इस मौके पर शिक्षकों में रोहित कुमार, राजू कुमार, सूरज चौबे, प्रसिद्ध नारायण सिंह, विनीता सिन्हा, लक्ष्मण सिंह, केशव प्रजापति, धनेश्वर राम, कुमारी अनिता, विभा कुमारी, शशि कुजूर आदि सभी बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।