Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराTragic Death of 40-Year-Old Fisherman Due to Electric Shock in Tandwa

सराढू: मछली मारने के दौरान करंट लगने से अधेड़ की मौत

टंडवा के सराढु गांव में 40 वर्षीय मोहन भुइयां की बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई। घटना उस समय हुई जब वह धोरधरवा नदी में मछली मार रहा था। मोहन को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 22 Nov 2024 11:59 PM
share Share

टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध आम्रपाली से प्रभावित सराढु गांव के 40 वर्षीय मोहन भुइयां की मौत बिजली की करंट मारने से हो गयी। यह घटना एक बजे दिन उस वक्त की है। जब धोरधरवा नदी में वह मछली मार रहा था। जानकारी के अनुसार। नदी के जलाशय में बिजली के करंट के सहारे मछली मारने के दौरान मोहन की मौत हो गयी। बताया गया कि करंट की चपेट में आने के बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र टंडवा लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे बिजली की तार गुजरी हुई है। जिसमें बिजली की तार से अलग से पानी में तार की कनेक्शन से मछली मारने का शौक कुछ लोगों का है। इधर इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें