Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsThree-Day Training Program on Integrated Agriculture Concludes in Simaria

सिमरिया में किसानों को मिला प्रशिक्षण

सिमरिया में किसानों को मिला प्रशिक्षण सिमरिया प्रतिनिधि बुधवार को सिमरिया प्रखंड में आत्मा राज्य सहाय अनुदान अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 6 March 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
सिमरिया में किसानों को मिला प्रशिक्षण

सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड में आत्मा राज्य सहाय अनुदान अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 -30 महिला और पुरुष प्रशिक्षुओं के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया द्वारा सर्टिफिकेट एवं बैग प्रदान किया गया । तथा उनके द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि जिस विषय पर आप प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उसे प्रयोग में लाते हैं, तभी प्रशिक्षण सफल हो सकता है। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षको ंके साथ जाकर पगार पंचायत मे सोहर कलां ग्राम के रहने वाले प्रगतिशील कृषक कुमार शुभम सिंह के फार्म हाउस में समेकित कृषि प्रणाली, बत्तख पालन, मुर्गी पालन, बागवानी, मत्स्य पालन तथा सब्जी उत्पादन के बारे में प्रशिक्षक डॉ सरोज कुमार और शिवेंद्र कुमार एमएससी एजी द्वारा किसानों को बताया गया कि इस प्रकार के कृषि प्रणाली के तहत किसानो की आय में बढ़ोतरी कैसे की जाती है, इसके बारे में विस्तार से बताया।प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा भी प्राकृतिक खेती के महत्व, कृषि सिंचाई प्रणाली तथा मृदा जांच के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें