Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsThree-Day Training for Gram Panchayat Sahayak Dal Begins in Chatra

ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू

ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरूग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरूग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 7 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण नौ जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत के सहजकर्ताओं को मनरेगा योजना से संबंधित गांवो में आमसभा करने, आमसभा में कौन-कौन से योजना को लिया जाना है। इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया जा रहा है कि काम किसके द्वारा किया जायेगा। यह प्रशिक्षण मास्टर टे्रनर प्रकाश राणा, बीपीओ प्रबल प्रताप, बीडीओ हरिनाथ महतो के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सहजकर्ता दल अपने-अपने पंचायत में ग्रामीणों की यह प्रशिक्षण देगा। मौके पर अनिल कुमार मिश्रा, बासुदेव यादव, प्रीती कुमारी, रीना देवी, बबीता देवी, अंजली देवी, सोनम कुमारी, संजना कुमारी, अंशु देवी, जाबिर अख्तर, सरस्वती कुमारी, रेजिना मिंज, अंजु कुमारी, संजू देवी, रजनी टोप्पो, सोनू कुमार, हरीश कुमार, नरेश कुमार यादव, अंजनी पासवान, महावीर राम, अवंती देवी, मनोज कुमार यादव, शंकर प्रजापति सहित अन्य सहजकर्ता दल के लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें