विद्यालय में सोलर प्लेट की चोरी
विद्यालय में सोलर प्लेट की चोरीविद्यालय में सोलर प्लेट की चोरीविद्यालय में सोलर प्लेट की चोरीविद्यालय में सोलर प्लेट की चोरीविद्यालय में सोलर प्लेट की
गिद्धौर। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर मोड़ की छत पर लगा तीन सोलर प्लेट की अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात चोरी कर लिया। इस बाबत विद्यालय सचिव रिंकू कुमारी ने थाना में चोरी की घटना को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराया है। बताया गया है कि विद्यालय में पेयजल की सुविधा को लेकर 15 में वित्त से सोलर प्लेट, पानी टंकी, समरसेबल लगाया गया था। जिसकी प्रक्कलित राशि 252800 थी । कई विद्यालय में चोरी की घटना पूर्व मे घट चुकी है। बाहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर सोलर प्लेट की चोरी हो जाने से विद्यालय में कई समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां एक और बच्चों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। वही मध्यान्ह भोजन बनाने में भी दिक्कत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।