Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTender Process Initiated for Drinking Water Supply Scheme in Tandwa

टंडवा में पाइप लाइन पर खर्च होगा 12.33 करोड़

टंडवा में पाइप लाइन पर खर्च होगा 12.33 करोड़ टंडवा में पाइप लाइन पर खर्च होगा 12.33 करोड़ टंडवा में पाइप लाइन पर खर्च होगा 12.33 करोड़ टंडवा में पाइप लाइ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 18 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
टंडवा में पाइप लाइन पर खर्च होगा 12.33 करोड़

टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना पुनर्गठन के तहत टंडवा पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुका है। इसके लिए आठ करोड़ से बढ़कर विभाग ने कुल राशि 12 करोड़ 33 लाख 5 हजार 658 रुपए कर दिया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 13 फरवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरा कर लिया है। इस संदर्भ में अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने बताया कि चुनाव से पूर्व हम इसके लिए काफी प्रयासरत थे। इस संदर्भ में पहले सदन के माध्यम से भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। उन्होंने बताया कि इस योजना पर सार्थक पहल कर बचे हुए कार्य को पूरा किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि उक्त योजना के पूर्ण होने से टंडवा की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाएगा और यहां की जनता को पानी की कमी से हो रहे परेशानियों से नहीं जूझना नहीं पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें