Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTeachers Need Assessment TNA Launched for Skill Development in Giddhaur Schools

टीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभ

टीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभटीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभटीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभटीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभटीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभटीचर्स नीड एसेस

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
टीचर्स नीड एसेसमेंट प्रारंभ

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पीएम श्री मध्य विद्यालय में गुरुवार से प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के क्षमता विकास को ले टीचर्स नीड एसेसमेंट (टीएनए) प्रारंभ कर दिया गया। बताया गया कि यह आकलन परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक जारी रहेगा। 24 से 29 अप्रैल तक आयोजित टीचर्स नीड एसेसमेंट को लेकर शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। टीचर्स नीड एसेसमेंट का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक किया जाएगा। जबकि शिक्षक पूर्वाह्न दस बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएंगे। इस संबंध में बताया गया कि टीचर्स नीड एसेसमेंट के दौरान शिक्षकों का आकलन तमाम विषयों पर किया जाएगा। ऐसे में जिस विषय वस्तु में संबंधित शिक्षक के प्रशिक्षण की जरूरत होगी उन्हें उसी विषय वस्तु का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे संबंधित शिक्षक की उनकी जरूरत के अनुसार विषय वस्तु मजबूत की जाएगी। प्रखंड मुख्यालय के पीएमश्री मध्य विद्यालय में आयोजित टीचर्स नीड एसेसमेंट परीक्षा का जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।इस क्रम में परीक्षा केंद्र पर पेयजल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया।जबकि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को कहा।बताया गया कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा में प्रखंड के 48 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। यह परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई है। मौके पर सीआरपी राजकुमार राजू,नवनीत कुमार सिन्हा,प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें