हैप्पी न्यू ईयर 2025 के जश्न में डूबा टंडवा
हैप्पी न्यू ईयर 2025 के जश्न में डूबा टंडवा हैप्पी न्यू ईयर 2025 के जश्न में डूबा टंडवा हैप्पी न्यू ईयर 2025 के जश्न में डूबा टंडवा हैप्पी न्यू ईयर 20
टंडवा, निज प्रतिनिधि। साल 2024 की विदाई और हैप्पी न्यू ईयर 2025 के स्वागत के जश्न में औद्योगिक नगरी टंडवा पूरी तरह डूबा हुआ है। बीते 365 दिनों के भूले बिसरे दिन का जहां लोग याद कर रहे हैं वहीं नूतन साल 25 में कुछ नये कर गुजरने की योजनाएं बनायी जा रही है। इधर रात के 12 बजने के साथ ही मोबाइलों में हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर25 की बधाइयां संदेश गुंजने लगे। देखा गया कि जश्न में डूबे लोगों का एनटीपीसी द्वारा निर्मित अटल परिसर जो चारों तरफ लबालब पानी से भरा है इसका मनोरम दृश्य लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। टंडवा के कुछ लोग इसे आइलैंड भी कह रहे हैं। इधर टंडवा के सूर्य मंदिर के चट्टान नूमा गुफा ,सराढू के ललकीचट्टान लोगों को खूब लूभा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।