टंडवा में मां लक्ष्मी और मां काली की पूजा आज,सज-धज कर तैयार है टंडवा
टंडवा में मां लक्ष्मी और मां काली की पूजा आज,सज-धज कर तैयार है टंडवा टंडवा में मां लक्ष्मी और मां काली की पूजा आज,सज-धज कर तैयार है टंडवा टंडवा में मा
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 31 Oct 2024 01:13 AM
Share
टंडवा निज प्रतिनिधि मां लक्ष्मी पूजा को लेकर औद्योगिक नगरी टंडवा सज-धज कर स्वागत के लिए तैयार है। गुरुवार को माता लक्ष्मी की पूजा की जायेगी। टंडवा मां लक्ष्मी और मां काली की पूजा भी पूजा होती है। गांव हो या शहर हर की आंगन दूल्हन की तरह से धज कर तैयार है। बताया गया आमरपाली परियोजना परिसर में स्थित मां काली मंदिर और टंडवा स्थित मां काली की मंदिर में पूजा धूमधाम से हर साल होती है। दीपावली के अवसर पर ताश के पत्ते खेलने की भी परंपरा है। इधर बुधवार को धनतेरस के दिन टंडवा में दो करोड़ से अधिक खरीदारी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।