टंडवा में चोरी के सामान के साथ चार गिरफतार,जेल
टंडवा में चोरी के सामान के साथ चार गिरफतार,जेल टंडवा निज प्रतिनिधि टंडवा पुलिस ने चोरी के समान के साथ चार आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिर

टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा पुलिस ने चोरी के समान के साथ चार आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वालों में गाड़ीलौंग के सैनिक यादव,आशीष कुमार तथा चोरी के समान खरीदने वाला टंडवा के शुभम कुमार तथा राहम के टिंकू सिंह उर्फ बलराम सिंह का नाम शामिल है। इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि शुभम चोरी का बत्र्तन वगैरह खरीदा था। बताया गया कि पुलिस ने चोरी के लूना और पीतल के बर्तनों को जब्त किया है। उपरोक्त मामले में टिंकू सिंह कांड संख्या 379-24 का आरोपी है । जबकि तीनों कांड संख्या 37-25 के आरोपी है। पुलिस ने पुछताछ के बाद तीनों को मंगलवार की सुबह चतरा जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।