Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTandwa CCL 39 s Magadha and Amrapali are immersed in illegal recovery

टंडवा:अवैध वसूली के खेला में डूबा है सीसीएल का मगध और आम्रपाली

टंडवा:अवैध वसूली के खेला में डूबा है सीसीएल का मगध और आम्रपाली टंडवा निज प्रतिनिधि अवैध वसूली के मामले में मगध व आम्रपाली के पहले जीएम ए के ठाकुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 6 April 2021 03:20 AM
share Share
Follow Us on

टंडवा निज प्रतिनिधि

अवैध वसूली के मामले में मगध और आम्रपाली में कोयला में भ्रष्टाचार का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीसीएल के लोकल कोल सेल और विकास के नाम पर चलाए जा रहे कुछ योजनाओं में लेन-देन का कारोबार फल-फूल रहा है। वैसे तो अवैध कोयला की चोरी होने और सीसीएल के होलोग्राम स्टांप चोरी होने के कई मामले टंडवा थाना में दर्ज है। कांड संख्या 179-18 इसका गवाह है। पिछले माह सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने यह आरोप लगाया था कि मगध व आम्रपाली में एक्सीडेंट के नाम पर सीसीएल के बाबू 2.50 रू प्रति टन वसूली कर रहे है। विधायक का आरोप सही था तो साल 2021 में आम्रपाली में लगभग 11 लाख टन कोयला लोकल सेल के माध्यम से बेचे गये थे। जबकि भाजपाइयों का आरोप है कि पांच से सात रू टन टेबल पर बैठे बाबू कारोबारियों से वसूलते है। वहीं सीसीएल के सिविल विभाग में योजना के एग्रीमेंट और मेजरमेंट के नाम लगभग 20 फीसदी कमीशन वसूले जा रहे हैं,भले हीं यह आरोप कुछ ठेकेदारों का है पर कोयलांचल में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि जमीन देने वाले भले हीं आज रोटी के लिए तरस रहे है पर कुछ बाबू अपने आंगन को हरा-भरा करने में लगे है। यहां बताते चले कि टेरर फंडिंग के मामले में जहां एनआईए की जांच चल रही है वहीं साल 2020 में मगध और आम्रपाली में सीबीआई की छापेमारी भी हुई थी। इस संबंध में आम्रपाली प्रोजेक्ट के जीएम एके चौबे ने लगाए गए आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें