Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSurvey of Primitive Tribes in Pratappur BDO Abhishek Pandey Ensures Benefits from Government Schemes

बीडीओ ने किया कई पंचायतों में आदिम जनजातियों का सर्वे

बीडीओ ने किया कई पंचायतों में आदिम जनजातियों का सर्वे बीडीओ ने किया कई पंचायतों में आदिम जनजातियों का सर्वे बीडीओ ने किया कई पंचायतों में आदिम जनजातिय

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 3 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर बीडीओ अभिषेक पांडेय शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत में रह रहे विभिन्न गांवों में आदिम जनजाति के बैगा, विरहोर परिवारों का सर्वे किया और उनका जॉब कार्ड, राशनकार्ड, बैंक में खाता खुला है कि नहीं इसके अलावा वह परिवार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहा कि नहीं सभी का सर्वे किया गया और आदिम जनजाति परिवारों को विकास योजनाओं से शत प्रतिशत जोड़ने की बात कही गई। बीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रखंड के रामपुर पंचायत के परहियाडीह बैगा टोला प्रतापपुर पंचायत के गांव हुमाजांग पंचायत के झांटी गांव में बैगा परिवारों के बीच कंबल वितरण किया और सर्वे का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी मुखिया को कंबल उपलब्ध करा दिया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा सके। इस मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काशिफ रजा, प्रतापपुर पंचायत के प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, हुमाजांग पंचायत के प्रतिनिधि मोती पासवान एवं अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें