Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSpecial Satsang Organized by Gayatri Family in Pratappur

गायत्री परिवार ने किया विशेष सत्संग का आयोजन

गायत्री परिवार ने किया विशेष सत्संग का आयोजन गायत्री परिवार ने किया विशेष सत्संग का आयोजन गायत्री परिवार ने किया विशेष सत्संग का आयोजन गायत्री परिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के निर्देशन में रविवार को प्रतापपुर के पुराना शिव मंदिर प्रांगण में विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में चतरा जिला गायत्री शक्तिपीठ से आए हुए परिव्राजक राजकुमार जी व रामोतार प्रसाद ने गायत्री परिवार के युग निर्माण योजना तथा व्यक्ति निर्माण एवं समाज निर्माण के विषय में बताया। इस सत्संग में अखंड ज्योति कलश यात्रा से संबंधित विशेष चर्चा तथा 2026 में परम वंदनीय माताजी एवं अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष को मनाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतापपुर में अब प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को हर माह एक विशेष सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में अगली पूर्णिमा को विशेष सत्संग प्रतापपुर के महुगांई गांव के देवी मंडप में 13 जनवरी 2025, दिन सोमवार को रखा गया है। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रतापपुर के समस्त परिजन, विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें