सिमरिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण
सिमरिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरणसिमरिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफो

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। यह वितरण प्रमुख रोहन साहू और सीडीपीओ सह प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रोहन साहू के द्वारा किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया था। जिसे आंगनबाड़ी सेविकाओं को सेक्टर के मुताबिक वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य से स्मार्टफोन प्रदान किया जा रहा है, जिससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केन्द्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाईम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनबाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी। वितरण के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका टेरेसा मुर्मू, साहिन प्रवीण, आशा देवी, माहे जबीन, रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।