किसके मुकद्दर में होगा सिमरिया का ताज, फैसला आज
किसके मुकद्दर में होगा सिमरिया का ताज, फैसला आजकिसके मुकद्दर में होगा सिमरिया का ताज, फैसला आजकिसके मुकद्दर में होगा सिमरिया का ताज, फैसला आजकिसके मुक
सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया विधानसभा का सरताज तेरह उम्मीदवारों में से कौन होगा, इस बात का फैसला अब से चंद घंटे के बाद हो जाएगा। उम्मीदवार और उनके समर्थकों में परिणाम को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। और मतदाता यह जानने के लिए बेसब्र हैं कि उनकी उंगली सही बटन पर दबी की नहीं। वैसे तो इस बार तेरह प्रत्याशी सिमरिया का विधायक बनने के लिए मेहनत कर रहे थे। पर लोग यह मान कर चल रहे हैं कि चुनावी जंग में दो पार्टियां भाजपा और झामुमो ही शामिल हैं।हालांकि सिमरिया विधानसभा से इस बार तेरह उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा से उज्ज्वल कुमार दास, झामुमो से मनोज कुमार चंद्रा, सीपीआई से सुरेश कुमार, जेकेएलएम से जितेंद्र कुमार, झारखंड पार्टी से लाल किशोर दास, बीएसपी से रामअवतार राम और निर्दलीय के तौर पर विकास कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, शंकर रजक और सदानंद भुइयां शामिल हैं। चुनाव परिणाम को लेकर बाजियों की बिसात भी बिछ गई है। लोग भाजपा और झामुमो को ज्यादा भाव दे रहे हैं। बहरहाल भाजपा अगर सिमरिया से जीती तो एक बार फिर सिमरिया में पार्टी की वापसी होगी। जबकि झामुमो अगर विजयी हुई सिमरिया विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार पार्टी को जीत का स्वाद मिलेगा। सिमरिया विधानसभा 1977 में बड़कागांव विधामसभा से अलग होकर अस्तित्व में आया। जिन कार्यकर्ताओं को अपने उम्मीदवार की जीत का भरोसा है, वे अबीर गुलाल और बैंड बाजे भी बुक कर चुके हैं। जिस उम्मीदवार की जीत होगी, शनिवार की शाम उसके कार्यकर्ता जश्न में डूब जाएंगे और हारने वाले हार की समीक्षा में माथापच्ची करेंगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।