आंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली बाधित
आंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली बाधितआंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली बाधितआंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली बाधितआंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली बाधितआं

कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा में रविवार देर शाम आई आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। नवादा पंचायत अंतर्गत बेलगड्डा गांव में एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है। जिससे लगभग चौबीस घंटे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। हालांकि ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर गिरे पेड़ के कुछ हिस्से को हटाया है। जिससे किसी तरह आवागमन शुरू हुआ। लेकिन अभी भी सड़क किनारे गिरा हुआ पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। वही आंधी पानी स पेड़ बिजली तार पर गिर गया था। जिससे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बेलगड़ा, कोड़हास, बनियाडीह, रत्नाग में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
लोग अंधेरे में रहने को विवश है। वही ग्रामीणों ने प्रशासन से पेड़ को हटाने और बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।