Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSevere Heat Crisis in Pratappur Wild Animals Struggle for Water

पानी की तलाश से भटक रहे हैं वन्य जीव प्राणी

पानी की तलाश से भटक रहे हैं वन्य जीव प्राणीपानी की तलाश से भटक रहे हैं वन्य जीव प्राणीपानी की तलाश से भटक रहे हैं वन्य जीव प्राणीपानी की तलाश से भटक र

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
पानी की तलाश से भटक रहे हैं वन्य जीव प्राणी

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में तीन चार दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी सूख रहे जल स्रोत के कारण आम जन जीवन के साथ-साथ वन्य प्राणियों के लिए पेय जल का संकट दिखना शुरू हो गया है। प्रतापपुर वन क्षेत्र के अंतर्गत सातवाहिनी गांव के समीप वाले जंगल में आज गुरुवार सुबह गहरे गड्ढे में गिरकर तड़पता हुआ हालात में ग्रामीणों ने देखा और सामूहिक प्रयास से नीलगाय बाहर निकाल कर जंगलों की ओर छोड़ दिया गया है। नीलगाय गढ़े में कितने दिनों से गिरा हुआ था किसी को पता नहीं। नील गाय अपनी प्यास बुझाने के लिए गड्ढे में जमा पानी को पीने के लिए उतरा लेकिन वह गढ़े में जा गिरा और वह किचड़ में फस गया।

क्या कहते हैं वन क्षेत्र पदाधिकारी

वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत राम ने बताया कि वन्य जीव के पेयजल आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए जंगलों में जगह-जगह पर चुआड़ीं खनवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि वन्य जीव जो पानी की तलाश भटक रहे हो या जंगल में यत्र तत्र घूम रहे हो उन्हें नहीं मारे बल्कि उनकी रक्षा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें