ठंड का कहर, कोहरे के चादर में दिनभर ढका रहा चतरा
ठंड का कहर, कोहरे के चादर में दिनभर ढका रहा चतराठंड का कहर, कोहरे के चादर में दिनभर ढका रहा चतराठंड का कहर, कोहरे के चादर में दिनभर ढका रहा चतराठंड का
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। लगातार तापमान में आ रही गिरावट ने जहां प्रखंड के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं कोहरे कि धुंध ने पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न ईलाकों को अपने चपेट में ले रखा है। तापमान में आ रही लगातार गिरावट ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया है। मंगलवार को कुछ प्रखंड में हल्की बारिश भी हुई है और दिन भर कोहरे का असर रहा। धूप नहीं निकली जिससे लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। जिले में इस बार ठंढ ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। वाहनों का परिचालन पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है। प्रतापपुर के सीओ के निर्देश पर कुछ स्थानों पर आलाव जलाने के लिए लकड़ियां गिराया गया है। सबसे अधिक बच्चों को परेशानी हो रही है। सरकार मौसम के बेरूखी को देखते हुए एल केजी से आठवीं कक्षा तक सरकारी गैरसरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया है।
शहर में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था गांव का हाल बेहाल
प्रतापपुर बजार के कुछ चौक-चौराहों पर अंचलाधिकारी विकास टूडू के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था कर लोगों को ठंढ से निजात दिलाने का प्रयास जरूर किया जा रहा है। वहीं समाज सेवी और जनप्रतिनिधि कहे जाने वाले लोग इस कंपकंपाती ठंड शीतलहरी व कोहरे के कहर के बावजूद आलावा की भरपूर व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जिसके कारण प्रतापपुर बजार वासियों में नाराजगी जताई जा रही है। सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों में भी ठंढ का खासा असर देखा जा रहा है। कर्मी नियम अनुरूप तो कार्यालय पहुँच रहे हैं, लेकिन कड़ाके के ठंढ के कारण कार्यालयों में ही दुबके रह रहे हैं। घने कोहरे और शीतलहर से मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।