Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSerious Accident in Pratappur Elderly Biker Injured in Collision with Car

मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से जख्मी

मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से जख्मी मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से जख्मी मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुजुर्ग हुआ गंभी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 22 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सतबहिनी गांव के सपीप कार और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 108‌‌ एम्बुलेंस की मदद से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। जख्मी व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के केवलिया गांव निवासी अब्दुल गफ्फार उर्फ बुटू के रूप में हुई है। वह अपने मोटरसाइकिल से प्रतापपुर से घर वापस लौट रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही मारुति सुजुकी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी एक पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया था लेकिन प्रतापपुर के ग्रामीणों को दुर्घटना की खबर मिली तब ग्रामीणों ने कार और चालक को पकड़ कर प्रतापपुर पुलिस के हवाले कर दिया । इस संबंध में जख्मी के भाई के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें