Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSelection of Anganwadi Worker Amidst Controversy in Edla Village

हंगामे के बीच एदला 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का हुआ चयन

हंगामे के बीच एदला 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का हुआ चयनहंगामे के बीच एदला 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का हुआ चयनहंगामे के बीच एदला 3 आंगनबाड़ी केंद

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 1 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
हंगामे के बीच एदला 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का हुआ चयन

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत एदला भाग 3 आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को हंगामे के बीच सेविका के रिक्त पद पर आमसभा के माध्यम से चयन किया गया है। आमसभा में कुल 8 आवेदिकाओं ने आवेदन किया। जिसमें प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी, विशाखा कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सोनी कुमारी और सुनैना कुमारी शामिल है। चयन प्रक्रिया में उच्च मेधा अंक प्राप्त करने वाली पूनम कुमारी पति सीकेन्द्र कुमार का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया में सीओ गौरव कुमार राय और ग्राम पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सीडीपीओ रीना साहू ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में जन प्रतिनिधियों और आम लोगों की उपस्थिति में सेविका पद के लिए चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि चयनित सेविका का अनुमोदन के लिए जिला भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व तीन बार चयन तिथि स्थगित किया गया था। क्योंकि सेविका अनिता सुमन का आकस्मिक निधन हो गई थी। केंद्र प्रभार में संचालन किया जा रहा था। किंतु इस पद के लिए उनके परिजन अनुकंपा की मांग पर अड़े हुए थे। परिजनों का कहना था कि मेरे निजी भूमि पर आंगनबाड़ी भवन है और अनुकंपा के आधार पर उनकी पुत्री का चयन किया जाए। किंतु सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक इस पद के लिए उसका चयन होना संभव नहीं था। आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका शाहीन प्रवीण, आईसीडीएस कर्मी रवि कुमार, सेविका सुनीता कुमारी, रुमिला कच्छप, पद्मिनी देवी, मीना देवी, केमी देवी, पंचायत प्रतिनिधि सहित महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें