नियमों का उल्लंघन पर एसडीओ ने 15 वाहनों को ब्लैक लिस्टेड
नियमों का उल्लंघन पर एसडीओ ने 15 वाहनों को ब्लैक लिस्टेड नियमों का उल्लंघन पर एसडीओ ने 15 वाहनों को ब्लैक लिस्टेड नियमों का उल्लंघन पर एसडीओ ने 15
टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर कोल ढुलाई में लगे करीब 15 वाहनों पर एसडीओ ने नियम उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की। एसडीओ सनी राज ने सड़क पर बगैर तिरपाल ढके और नो एंट्री का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की। इस दौरान बताया गया कि सभी वाहन नो एंट्री पॉइंट पर गलत तरीके से पार्किंग में खड़े थे। जिसके कारण आम वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी। मामले को लेकर एसडीओ ने सभी वाहनों की सूची तैयार कर जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। एसडीओ की इस कार्रवाई से कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने सड़क पर उड़ते धूलकण के नियमित साफ-सफाई और पानी छिड़काव को लेकर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों से पहल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।