Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSDO Directs Road Cleaning and Water Spraying in Simaria

सिमरिया एसडीओ के निर्देश के बाद सड़क पर साफ- सफाई व पानी छिड़काव शुरू

सिमरिया एसडीओ के निर्देश के बाद सड़क पर साफ- सफाई व पानी छिड़काव शुरूसिमरिया एसडीओ के निर्देश के बाद सड़क पर साफ- सफाई व पानी छिड़काव शुरूसिमरिया एसडीओ के

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 31 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया निज प्रतिनिधि एसडीओ सन्नी राज के निर्देश के बाद सड़क पर साफ- सफाई और पानी छिड़काव का कार्य शुरू हो गया है। मालूम हो कि सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में पिछले 28 दिसंबर को एसडीओ की अध्यक्षता में फ्लाई- एश के ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में टंडवा अंचल अधिकारी, एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा के अपर महाप्रबंधक धीरज गुप्ता, डीजीएम और ट्रांसपोर्टरों को निर्देशित किया गया था कि (ईएमजी/एश युटिलाईजेशन) एवं एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा के फ्लाई- एश की ट्रांसपोर्टिंग से सड़क पर हो रहे धूल- कण के जमाव को साफ- सफाई कराने एवं पानी छिड़काव शीघ्र ही करें। निर्देश के आलोक में एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक, डीजीएम और संबंधित पदाधिकारी हरकत में आए और चार दिनों अंदर 31 दिसंबर मंगलवार से पानी छिड़काव तथा सड़क की साफ- सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जो प्रत्येक दिन और लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें