सरहुल महोत्सव आयोजन को लेकर सरना समिति की बैठक
सरहुल महोत्सव आयोजन को लेकर सरना समिति की बैठकसरहुल महोत्सव आयोजन को लेकर सरना समिति की बैठकसरहुल महोत्सव आयोजन को लेकर सरना समिति की बैठकसरहुल महोत्स

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय सरहुल महोत्सव मनाने को लेकर कुट्टी गांव में रिववार को सरना समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज उरांव ने की। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 मार्च को सरहुल महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से सरहुल महोत्सव के सफल संचालन और निर्बाध सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड कमिटी के गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सोमर उरांव, सचिव छोटू सिंह भोगता, कोषाध्यक्ष मनोज उरांव, उपाध्यक्ष महेश उरांव, अनुज सिंह भोगता, संतोष उरांव, उप सचिव रिंकू भोगता, उप कोषाध्यक्ष मंटू उरांव, महासचिव करमदेव उरांव, संगठन सचिव दिलीप उरांव और संगठन सचिव सह प्रवक्ता जहनु उरांव का नाम शामिल है। जबकि सक्रिय सदस्य मनसा उरांव, गीता उरांव, उर्मिला उरांव, नामधारी गंझू, रोशनी टोप्पो, राजेश गंझू, मादी गंझू, बीरेंद्र उरांव और अनिल उरांव को बनाया गया है। बैठक के बाद सभी नवचयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई और सरहुल महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दर्जनों सरना समिति के लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।