Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRoad Accident in Tandwa Compensation and Employment for Victim s Family
मृतक के आश्रित को मिलेगा साढ़े नौ लाख मुआवजा, सात घंटे बाद जाम हटा
टंडवा में उड़सू मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार को साढ़े नौ लाख मुआवजा मिलेगा। यह राशि ओड़िशा कंपनी द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मृतक के एक आश्रित को हर माह 15 हजार रुपये रोजगार के...
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 26 Dec 2024 02:24 AM
टंडवा, निज प्रतिनिधि। उड़सू मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना के सात घंटे के बाद टंडवा सिमरिया रोड से जाम हटाया गया। सीओ बिजय कुमार, इंस्पेक्टर उमेश राम और जनप्रतिनिधियों के पहल पर मृतक के आश्रित को साढ़े नौ लाख मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा राशि ओड़िशा कंपनी करेगी। इसके अलावा मृतक के एक आश्रित को कंपनी के द्वारा रोजगार के रूप में हर माह 15 हजार देगा। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस वार्ता में जिप सदस्य देवंती देवी, उपप्रमुख जितेन्द्र सिंह, बनवारी साहू, ईश्वर पांडे, प्रमोद सिंह समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।