Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRJD Membership Drive Launched in Chatra with Key Leaders Present

राजद का सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

चतरा में राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता भी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 13 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल चतरा परिवार का मंगलवार को चतरा परिषदन भवन परिसर में जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित अहम बैठक हुई। बैठक में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता की उपस्थिति रहे। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने अपने विचारों को साझा किया। ततपश्चात सभी ने पूरे जोर शोर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने एवं गरीबों के मसीहा, बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की गई। साथ ही सभी ने एक दूसरे को नववर्ष को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला कमेटी के पदाधिकारी गण, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गण, 20 सूत्री अध्यक्ष उपाध्यक्ष गण, सभी मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष गण, नगर कमेटी के पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड के पदाधिकारी गण समेत सैकड़ों सम्मानित नेतागण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें