राजद का होली मिलन समारोह नौ मार्च को
राजद का होली मिलन समारोह नौ मार्च को चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल चतरा की एक बैठक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल चतरा की एक बैठक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई। बैठक मे आगामी 09/03/2025 को होटल सेलिब्रेशन मे आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित गणमान्यों ने अपने अपने बहुमूल्य विचारों को साझा किया। उक्त बैठक मो अतीक मंसूरी, भोली साहू, खेदु यादव, सुमन गुप्ता, आदित्य यादव, अभिषेक निषाद, रविकांत पाण्डेय, देवलाल यादव, दीपक कुमार शर्मा, बबिता देवी, देव कुमार गौतम, समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।