मिसरौल में पत्रकार का स्कॉर्पियो चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मिसरौल में पत्रकार का स्कॉर्पियो चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस मिसरौल में पत्रकार का स्कॉर्पियो चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस मिसर

टंडवा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों का आतंक टंडवा में सिर चढ़ कर बोल रहा है। गुरुवार की रात्रि चोरों ने टंडवा के पत्रकार मनीष गुप्ता का स्कोर्पियो चोरी कर फरार हो गये। यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे के आसपास की है। इस मामले में भुक्तभोगी मनीष के ब्यान पर टंडवा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।यह घटना मिसरौल में तब की जब परिजन गहरी नींद में थे और चोर अपना शिकार तलाश रहे थे। भुक्तभोगी पत्रकार मनीष ने बताया है कि हर रोज की भांति वह गुरूवार को भी अपने सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 01 एफएल 6624 को अपने चाचा आलोक गुप्ता के घर के बाहर खड़ा किया था।
जहां सुबह उठकर देखा तो गाडी गायब था। जिसके बाद काफी खोजबीन किया लेकिन वाहन का कोई जानकारी नहीं मिल पायी। इधर सूचना के बाद टंडवा पुलिस ने कांड संख्या 79/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि पुलिस मिसरौल व टंडवा मिसरौल रोड के आसपास के पेट्रोल पंपों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।