Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराRising Agricultural Employment Team from Simaria Cultivates Tomatoes and More

दोस्तों ने लीज पर जमीन लेकर शुरू की खेती, हो रहे खुशहाल

दोस्तों ने लीज पर जमीन लेकर शुरू की खेती, हो रहे खुशहालदोस्तों ने लीज पर जमीन लेकर शुरू की खेती, हो रहे खुशहालदोस्तों ने लीज पर जमीन लेकर शुरू की खेती

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 21 Nov 2024 12:59 AM
share Share

सिमरिया प्रतिनिधि सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के इतर आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो रोजगार का बड़ा माध्यम बनते जा रहे हैं। बस जरूरत है मजबूत इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने की। कृषि के बदलते प्रारूप में अब यह भी आय का जरिया बन गया है। अब लोगों में कृषि के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। सिमरिया के शिला के पांच लोगों की टीम में ऐसा ही रुझान उत्पन्न हुआ और अब वे खेती के सहारे आत्मनिर्भर बनने में लगे हैं। लीज पर जमीन लेकर एक साल पहले टमाटर की खेती शुरू की। इसमें सफलता मिलने पर अब टमाटर के साथ साथ, शिमला मिर्च, फूलगोभी,मटर, बैगन की खेती में जुटे हैं। सिकंदर, प्रकाश, राजकुमार सहित दो अन्य ने खेती को स्वावलंबन का माध्यम बनाया है। इन लोगों ने सिमरिया के कोदवारी में 15 एकड़ जमीन लीज पर ली है। इस जमीन पर इन्होंने टमाटर, मिर्च, फूलगोभी सहित अन्य सब्जियों की खेती की है।पिछले साल की पैदावार और भाव ने इन्हें खुब उत्साहित किया।पिछले साल टमाटर का भाव काफी अच्छा रहा था।इस बार भी टमाटर का भाव उम्मीद से ज्यादा है। सिकंदर कहते हैं कि मौसम ने अगर साथ दिया तो इस साल भी ठीक ठाक आमदनी हो सकती है। कोहरा ही पौधों का दुश्मन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें