प्रमुख प्रिया नें बन्द पड़े सौनियां विद्यालय को पुन: चालू करने का दिया निर्देश
प्रमुख प्रिया नें बन्द पड़े सौनियां विद्यालय को पुन: चालू करने का दिया निर्देश प्रमुख प्रिया नें बन्द पड़े सौनियां विद्यालय को पुन: चालू करने का दिया
इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी धुना पंचायत के बंद पड़े सौनियां विद्यालय व एरकी विद्यालय पहुंची । इस दौरान उन्होंने पाया कि सौनियां विद्यालय के जर्जर स्थिति को देखते हुए विद्यालय के बच्चों को इसी पंचायत के एरकी विद्यालय में स्थानांतरण किया गया था । लेकिन अब सौनियां विद्यालय पुन: जीर्णोद्धार के बाद विद्यालय पूरी तरह बच्चों के लिए तैयार है । प्रमुख नें एरकी विद्यालय में शिक्षकों को पुन: बच्चों को सौनियां विद्यालय में स्थानांतरण करने का दिशा निर्देश दिया है । मालूम हो कि पंचायत समिति की बैठक में यह मामला कई मर्तबा उठाया गया था। इस मौके पर उप प्रमुख संजय गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।