सिमरिया बीडीओ ने संचालित योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सिमरिया बीडीओ ने संचालित योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक सिमरिया बीडीओ ने संचालित योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक सिमरिया बीडीओ ने संचालित योजनाओं को

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विभिन्न संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने 17 पंचायतों मे क्रियान्वित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन, 15 वे वित्त, कल्याण, आदिम जनजाति कल्याण, चापाकल मरम्मति , जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) आदि कि क्रमवार समीक्षा की। इसके अलावा मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढा खुदाई, एरिया ऑफिसर ऐप्प, मानव दिवस सृजन, मिटी मोरम पथ की स्वीकृति एवं भौतिक स्थिति, बिरसा कूप सिंचाई और संवर्धन योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से वित्तीय वर्ष 2023 तक की लंबित आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत लंबित किस्तों की भुगतान एवं 15वें वित्त योजना अंतर्गत जीपीडीपी, पंचायत समिति अंतर्गत योजनाओं की प्रविष्टि पंचायत, पंचायत सुट्टडीकरण में प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने से संबंधित समीक्षा की गई। एरिया ऑफिसर ऐप में कम उपलब्धि वाले मनरेगा कनिय अभियंताओं एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन नहीं करने वाल पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।