पूजा समिति की बैठक में आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक, 50 हजार की बचत
पूजा समिति की बैठक में आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक, 50 हजार की बचतपूजा समिति की बैठक में आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक, 50 हजार की बचतपूजा समिति की बैठक

टंडवा, निज प्रतिनिधि। श्री बासंती दुर्गा पूजा महासमिति -2025 की एक समीक्षात्मक बैठक दुर्गा मण्डप बाजार टांड़ टंडवा के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष नंदा थापा तथा संचालन सचिव मिथलेश कुमार ने किया। पूजा के सफलतापूर्ण समाप्ति पर लोगों ने अपना - अपना विचार रखा एवं आगे होने वाले पूजा के लिए कुछ सुझाव भी दिए। इसके बाद अध्यक्ष के आदेशानुसार महासमिति के कोषाध्यक्ष मदन भगत जी उपस्थित सभी ग्रामीणों के बीच बासंती दुर्गा पूजा 2025 के आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत की। इसमे कुल आय 3,53,702, और कुल व्यय 2,93,772 हुआ। मौके पर महासमिति के संरक्षक राजेंद्र नायक, गणेश गुप्ता महामंत्री बासुदेव रवि उपाध्यक्ष कृष्णा भगत राजू राही, मनोज मालाकार, रंजीत श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, राजेश नायक, विनय पाण्डेय, चेतलाल साव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।