हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह ने कहा रिटायर्ड बट नोट टायर्ड
हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह ने कहा रिटायर्ड बट नोट टायर्ड हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह ने कहा रिटायर्ड बट नोट टायर्ड हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह ने कहा

सिमरिया प्रतिनिधि मैं हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह (सेवानिवृत) देश की आज मौजूदा स्थिति में हमारे देश के सैनिकों ने जिस सूझ बूझ और काबिलियत और प्रशिक्षण का सही उपयोग करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आगे बढ़ रहे सेना को सैल्यूट करता हूं। मुझे सैनिक होने का अपने आप में गर्व है। काश इस समय हम भी सेवारत होते... लेकिन मैं अपने देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं और सिर्फ आदेश का इंतजार कर हूं। दिलीप सिंह को 29 अगस्त 1984 में देश की सेवा हेतू सेना में जाने का सौभाग्य मिला और 33 वर्ष सेवा कर हनी कैप्टन (राष्ट्रपति कमीशन) से 31 जनवरी ,2017 सेवानिवृत हो गया।
सेवाकाल में कई जोखिम टास्क को अंजाम देने का मौका मिला। इस दरम्यान भारत और पाक के बीच दो बड़ी लड़ाई होते होते रुक गया। पहला 1987में ब्रास टेक, दूसरा 2001-2002 (ओप प्राकरा) इस दरम्यान महीनों पाक बॉर्डर पर तैनात रहे। रिटायर्ड कैप्टन दिलीप सिंह ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध पाक द्वारा धोखे से किया गया युद्ध था। जिसमें पाक को मुंह की खानी पड़ी। अगर हम सर्विस सेवा का कार्यकाल देखे तो चार साल जम्मू, तीन साल उधमपुर जे एंड के तीन साल लेह लद्दाख के साथ सियाचीन ग्लेशियर, दो साल दिनजान (असम), तीन साल मिसामारी (असम), तीन साल राजस्थान,चार साल पंजाब, चार साल इंस्ट्रक्टर ड्यूटी आफ मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रानिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद (ए पी), एक साल कांगो (साउथ अफ्रीका)अंडर युएन मीशन एज पीस किपींग फोर्स। पाक द्वारा समय समय पर अपने घर पाले एवं क र क द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर एवं भारत के विभिन्न स्थानों पर हमला कर निर्दोष नागरिकों की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तान की इस नीचता पूर्ण हरक़त तथा "टू नेशन" त्योरी का राग अलापकर अपने देश का बेड़ा गर्त कर दिया है, यही कारण है कि पूरा विश्व "पहलगाम" में की गई नीच एवं निर्मम हत्या के बाद किनारे कर दिया है! और कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं है। आज भारत के सैन्य शक्ति एवं विश्व के बड़े लोकतंत्र के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में शायद पाक का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।