Residential Training for Children Concludes at Simaria s Ekal School सिमरिया में लगभग सौ बच्चों को मिला प्रशिक्षण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsResidential Training for Children Concludes at Simaria s Ekal School

सिमरिया में लगभग सौ बच्चों को मिला प्रशिक्षण

सिमरिया में एकल विद्यालय का आवासीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ। इसमें 4 से 14 वर्ष के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया गया। संघ अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि सिमरिया प्रखंड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 29 March 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
सिमरिया में लगभग सौ बच्चों को मिला प्रशिक्षण

सिमरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को पिछले दस दिनों से एकल विद्यालय का चला आ रहा आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन के मौके पर झारखंड के खेल प्रभारी विकास केशरी,सिमरिया के संघ अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, संभाग आरोग्य प्रशिक्षक भरत सिंह सहित अन्य ने बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा पर बल दिया।इस प्रशिक्षण शिविर में 4 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया था।एकल विद्यालय के प्रशिक्षकों ने बच्चों में कौशल विकास पर भी बल दिया।सिमरिया के संघ प्रमुख उपेंद्र सिंह ने बताया कि सिमरिया प्रखंड में फिल्हाल 2560 बच्चे एकल विद्यालय के छात्र हैं। एकल विद्यालय संघ सिमरिया के सुदूरवर्ती गांवों में रहनेवाले बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की मुहिम चला रहा है।उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद और योग के महत्व की भी जानकारी दे रहा है।संभाग आरोग्य प्रशिक्षक भरत सिंह ने बताया कि एकल विद्यालय के बच्चों को योग में भी दक्ष बनाया जा रहा है।ताकि इसका प्रचार प्रसार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।