Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRecruitment of 11 Anganwadi Workers and Helpers in Simaria and Lawaloung Blocks

सिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका सहायिका की होगी नियुक्तियां

सिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका सहायिका की होगी नियुक्तियांसिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका सहायिका की होगी नियुक्तियांसिमरिया और लाव

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 18 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका सहायिका की होगी नियुक्तियां

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सेविका, सहायिकाओं के नियुक्तियां को लेकर आमसभा की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त आशय की जानकारी सीडीपीओ रीना साहू ने दी है। उन्होंने बताया कि 01 मार्च को 11:00 बजे से एदला भाग 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका, 03 मार्च को लावालौंग प्रखंड के रिमी पंचायत अंतर्गत मजडीहा और मलगु में सहायिका, 05 मार्च को मंधनियां पंचायत के अटवाही और सिकनी में सहायिका, 08 मार्च को लावालौंग बिरहोर टोला और पुरनाडीह में सहायिका, 11 मार्च को सिलदाग पंचायत के ख़रीहवां और बेलाटाड़ में सहायिका, 18 मार्च को कोलकोले कला पंचायत के लेम्बोडीह में सहायिका और सिमरिया प्रखंड के पगार पंचायत अंतर्गत बरवाडीह में सहायिका के रिक्त पद पर चयन किया जाएगा। सीडीपीओ ने कहा कि सेविका- सहायिका का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रचार- प्रसार के लिए पत्र निर्गत कर सूचना दी गई है। सीडीपीओ ने बताया कि सेविका-सहायिका चयन से संबंधित सूचना ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, दोनों प्रखंड के सांसद और विधायक प्रतिनिधि को दी गई है। आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण है। एवं सहायिकाओं की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण है। सेविका- सहायिका की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। सेविका- सहायिका संबंधित केन्द्र के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत की स्थायी निवासी (बहू) होनी चाहिए। कुवारी लड़कियों का चयन इस पद के लिए नहीं किया जाएगा। अपवाद में वैसी कुंवारी लडकी का चयन हो सकता है जो दिव्यांग हो परन्तु कार्य करने योग्य हो। समान योग्यता रहने पर चयन में विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा को प्राथमिकता दी जायेगी। आमसभा में सभी योग्य आवेदिका अपना सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ उपस्थित होंगी एवं आवेदन के साथ उक्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें