Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRation Card Issues Thousands Await Name Additions and New Cards in Chatra

जिला में राशन कार्ड में नाम जोड़ने 43187 मामला हैं पेंडिंग

चतरा जिले में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नया राशन कार्ड बनाने और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए लोग परेशान हैं। 43187 नाम जोड़ने के मामले और 140 नए राशन कार्ड राज्य में लम्बित हैं। डीएसओ का कहना है कि ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 12 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

चतरा, हिन्दस्तान प्रतिनिधि। जिला में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने, नया राशन कार्ड बनवाने और डीलर बदलने, नया मोबाईल नंबर जोड़वाने के लिए लोग परेशान है। लोग इस काम के लिए प्रतिदिन डीएसओं और बीएसओ कार्यालय का चक्कर लगाते रहते है। राशन कार्ड में नया नाम जोड़वाने के लिए ऑनलाईन कर वर्षो से लोग इंतेजार कर रहे है। पत्थलगड्डा प्रखंड के नूतन कुमारी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व राशन कार्ड में दो बच्चो का नाम जोड़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था। परंतु आज तक राशन कार्ड में दोनों बच्चों का नाम नहीं जोड़ गया है। इस संबंध में डीएसओ कार्यालय में जाने पर पता चला कि यहां से नाम जोड़ने के लिए राज्य को भेजा गया है।

जिला में राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का 43187 और नया राशन कार्ड बनवाने का 140, मोबाईल नंबर जोड़वाने का 110 एवं डीलर बदलने का 2054 मामला राज्य में पेंडिंग है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनेंद्र भगत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने या नया राशन कार्ड बनवाने का मामला हो, जिला में नहीं बनता है। बीएसओ के लॉग-इन से डीएसओ के लॉग-इन में आने के बाद इसे राज्य को फॉर्वड कर दिया जाता है। राज्य से ही सारा काम किया जाता है। जिला में मैं जब पदस्थापित हुए उस समय से अक्टूबर तक 12880 नया राशन कार्ड बनाया गया है। एवं लगभग 70 हजार लोगोका राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए दिसंबर 2017 तक स्वीकृत किया गया है। इसमें से कुछ लोगो का नाम राशन कार्ड में जुड़ चुका है। और वर्तमान समय में 43187 लोगो का राशन कार्ड में नाम जोड़ना शेष बचा है। राज्य में जैसे जैसे जगह खाली हो रहा है, वैसे वैसे नाम जोड़ा जा रहा है और नया राशन कार्ड भी निर्गत किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें