एक ही रात दो घरों में चोरी
एक ही रात दो घरों में चोरीएक ही रात दो घरों में चोरीएक ही रात दो घरों में चोरीएक ही रात दो घरों में चोरीएक ही रात दो घरों में चोरीएक ही रात दो घरों मे
गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में चोरों ने दो अलग-अलग चोरी की घटना को शुक्रवार की देर रात अंजाम दिया। बताया जाता है कि गांव के मनोज भुइंयां के ट्रैक्टर से बैटरी, हल की पट्टी एवं कुआं पर से पानी पटवन का मोटर चोरी कर लिया गया। वहीं राजेश भुइंयां के घर का ताला तोड़कर पानी पटवन की मशीन और तीन क्विंटल मकई की चोरी कर लिया। बताया जाता है कि मनोज भुइंयां का ट्रैक्टर घर के पास लगा हुआ था। शनिवार की सुबह जब ट्रैक्टर चालू करने गया, तो देखा कि बैटरी और हल की पट्टी के साथ-साथ ट्रैक्टर की वायर की चोरी हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। दोनों पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताते चलें कि क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। इधर, ग्रामीणों की माने तो इस चोरी की घटना में चरस पीने वालों की संलिप्ता बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।