Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRaid on Shops in Simaria 7 Shopkeepers Fined for Tobacco Violations

सिमरिया में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी

सिमरिया में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और तम्बाकू नियंत्रक द्वारा दुकानों में छपामारी की गई। 20-25 दुकानों की जांच में 7 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। तम्बाकू नियंत्रक अधिनियम 2003 के तहत 18 वर्ष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 12 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सिमरिया चौक के विभिन्न दुकानों में छपामारी की गई। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार और तम्बाकू नियंत्रक रश्मि दुब्बे ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान अधिकारीयों ने लगभग 20- 25 दुकानों में सघन छपामारी कर सात दुकानदारों के विरुद्ध चलान काटकर जुर्माना लगाया गया है। अधिकारीयों ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रक अधिनियम 2003 के तहत जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सेकसन 6 ए के तहत किसी भी दुकानदार द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को तम्बाकू या पान मशाला नहीं बेचने को कहा है। आगे उन्होंने कहा कि सेक्शन 6 बी के तहत सरकारी गैर सरकारी विद्यालय से 100 मीटर की दुरी पर तम्बाकू नहीं बेचने को कहा है। साथ ही सेक्यशन 5 के तहत किसी भी दुकानदार द्वारा तम्बाकू का प्रचार- प्रसार नहीं करने को कहा है, ऐसा करते पकड़े गए तो दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जायेगा। इस दौरान सिमरिया चौक के विभिन्न दुकानों का जांच कर हिदायत दी गई। मौके पर सिमरिया पुलिस मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें