टंडवा में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
टंडवा में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम टंडवा में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम टंडवा में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम टंडवा में हुआ जन शिकायत समा

टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत कार्यक्रम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, बीडीओ देवलाल उरांव व सीओ विजय दास सहित अन्य ने कार्यक्रम में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान दर्जनों मामले सामने आए जिन में अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जबकि विवादित मामलों को जांच टीम को सौंप दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खासकर वैसे लोगों के समस्याओं के समाधान को लेकर है जो लंबे समय से थाना और कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।