Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPublic Court Held in Hunterganj to Address Local Issues with MLA Janardan Paswan

जनता समस्या लेकर आए, तो समाधान के साथ जाएं : विधायक

हंटरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में जन समस्याओं के समाधान करने के लिए शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। जिसमें विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए। ग्रामी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 3 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
जनता समस्या लेकर आए, तो समाधान के साथ जाएं : विधायक

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में जन समस्याओं के समाधान करने के लिए शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया जिसमें विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कई समस्या रखी। विधायक द्वारा विभिन्न मामले को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में खासकर जमीन संबंधित, पेयजल जल की समस्या, राशन, बिजली, भूमि विवाद के मामले सामने आयें। सबसे अधिक पेयजल समस्या को लेकर विधायक ने पीएचडी अधिकारी को चिन्हित करके चापानल लगाने का निर्देश दिया। जमीन संबंधित मामले को लेकर विधायक ने अंचल अधिकारी को नियम संगत जल्द से जल्द समस्या के निष्पादन करने का निर्देश दिया।

डीलर के द्वारा लाभुक को कम राशन के मामले पर एमओ से डीलर के खिलाफ शीघ्र संज्ञान लेकर कारवाई का निर्देश दिया। वहीं जनता दरबार में पेयजल की समस्या पर विधायक जनार्दन पासवान का विशेष ध्यान था। विधायक ने कहा कि अफसर की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता को बेफिजूल दौड़ाया न जाए। मौके पर बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप,अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पीएचडी एसडीओ फैसल अंसारी,बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, पंचायती राज पदाधिकारी योगेश शर्मा, वनपाल मनीष कुमार, पवन कुमार,भाजपा प्रखण्ड मण्डल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, प्रो. जलेंद्र सिंह सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि सैंकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें