Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsProtests Erupt in Hunterganj Over False Charges Against Villager

चोर समझकर दारोगा साहब को ग्रामीणों ने की धुनाई

हंटरगंज के सैयपुर गांव में ग्रामीणों ने एक निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ फर्जी मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुखिया मदन कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षकों से निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 31 March 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
चोर समझकर दारोगा साहब को ग्रामीणों ने की धुनाई

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सैयपुर गांव में एक ग्रामीण के विरुद्ध हुए फर्जी मुकदमे के खिलाफ मुखिया और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चतरा पुलिस अधीक्षक और गया पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराकर निर्दोषो को न्याय दिलाने की मांग किया। नवाडीह पनारी पंचायत के मुखिया मदन कुमार चौधरी ने बताया कि मेरे पंचायत के सैयपुर गांव में शिवधारी यादव के घर के पास मिट्टी भराई कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान बिहार के ओर से शनिवार को तीन बाइक सवार युवक घर पर आए और गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। जब लोगों की नींद खुली तो घर का दरवाजा खोला और बाहर निकला तो उक्त लोग घरवालों पर आरोप लगाते हुए बोले कि तुम लोग अवैध धंधा करते हो। लेकिन पैसा नहीं पहुंचाते, या तो पैसा दो या तो गोली खाने के लिए तैयार हो जाओ। युवकों की धमकी सुनकर आस - पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को जुटते देख उक्त युवक गांव के वक्त ग्रामीण का बाइक को लेकर भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर सभी को पकड़कर पीटने लगे। तभी उनमे शामिल पिस्टल रखे एक व्यक्ति खुद को शेरघाटी थाना के एसआई आरडी बर्मन बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शेरघाटी थाना के एसआई को छोड़ दिया और बाइक लेकर लौट गए। उसके बाद शेरघाटी पुलिस पहुंची और गांव के एक व्यक्ति देवनंदन यादव को गिरफ्तार कर शेरघाटी थाना ले आये। ग्रामीण डरे सहमे हुए है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मांग किये हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि होली के पहले भी उक्त एसआई आरडी बर्मन के द्वारा गांव के एक ग्रामीण से अवैध डिमांड किया जा रहा था।

क्या कहते है दारोगा

इधर शेरघाटी थाना के दारोगा आरडी देव बर्मन ने कहा कि हम अपने सेक्टर में सैपुर गांव की ओर गए थे। रास्ते मे पड़ने कब कारण सैपुर गांव से गुजरना पड़ता है। गांव पहुचते ही अज्ञात बदमाशो ने मेरे साथ मारपीट और लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया। शेरघाटी थाना का दारोगा होने की बात बताने पर बदमाशो ने छोड़ा। अवैध वसूली के आरोप को भी बेबुनियाद बताया है। बिहार पुलिस के दरोगा को झारखंड में बिना वर्दी और स्थानीय पुलिस को सूचना दिये आने की बात पर सवाल उठाया जा रहा है। ग्रामीण के गिरफ्तारी के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी दिए है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें