प्रधानाचार्य की लापरवाही हुई उजागर,एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए दो छात्र
प्रधानाचार्य की लापरवाही हुई उजागर,एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए दो छात्रप्रधानाचार्य की लापरवाही हुई उजागर,एडमिट कार

कुंदा, प्रतिनिधि। विद्या के मंदिर में भी अजब गज़ब कारनामा देखने को मिल रहा है, जहां प्रधानाचार्य की लापरवाही का खामियाजा दो छात्र भुगत रहें हैं। ताजा मामला मॉडल विद्यालय का है, जहां प्रधानाचार्य कमलेशप्रताप यादव की मनमानी रवैये से छात्राओं का एक साल का मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों छात्र मॉडल विद्यालय का छात्र है जिनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था। शिक्षक के द्वारा सर्वर डाउन होने की दुहाई दी जा रही है। उक्त मामला प्रखंड के लेवाड़ गांव के नौवीं कक्षा के दो छात्र और छात्रा का है । छात्र पंकज कुमार एवं सुमन कुमारी ने विरोध जताते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन का शुल्क 530 रूपये जमा किया था इसके बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। छात्र का आरोप है की जब मेरे पिताजी स्कूल ग़ए और प्रधानाचार्य से बात किया तो उन्होंने बताया कि गलती हो गई। अब एक वर्ष जो भी पढ़ाई का ट्यूशन फी आएगा हम दे देंगे। ज्यादा हल्ला गुल्ला नहीं कीजिएगा। अगर हल्ला किया तो आपका बच्चे का भविष्य खराब कर देंगे। इस तरह से बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रही है। ये छोटी-मोटी बात है कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं। उनकी एक छोटी सी गलती की खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रधानाचार्य कमलेश प्रताप ने बताया कि इनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था चालान भी कट गई और सर्वर डाउन की वजह से एडमिट कार्ड नहीं आया अब हम क्या कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।