Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPreparations for Holi Festival Shopping for Colors and Delicacies in Chatra

ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए किराना दुकानदार भी कर रहे हैं सामानों की होम डिलिवरी

चतरा में होली की तैयारियों में लोग जुटे हैं। नए कपड़े, रंग और पकवानों की खरीदारी हो रही है। घरों में ढुसका, दही बड़ा और मलपुआ जैसे खास पकवान बनते हैं। किराना दुकानों में भीड़ बढ़ गई है और सामानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 10 March 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए किराना दुकानदार भी कर रहे हैं सामानों की होम डिलिवरी

चतरा, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहर होली को लेकर लोग अपने-अपने ढंग से तैयारी में जुटे हैं। नये कुर्ता, पायजामा से लेकर रंग, अबीर की खरीदारी के अलावा पकवान पर भी विशेष रूप से तैयारी की जाती है। होली के दिन पकवान का वेराइटी भी घरों में खूब चलता है। हर लोग एक दूसरे से बढ़कर नमकीन और मीठे पकवान पकाते हैं। वैसे ढुसका, बर्रा व दही बाड़ा हरेक घरों में जरूर बनाया जाता है। इसके अलावा मलपुआ भी लोग खूब चाव के साथ बनाते हैं। घरों में आने वाले अतिथियों को इन्हीं पकवान के साथ स्वागत किया जाता है। वैसे मटन का भी प्रचलन खूब रहता है। लोग अपने-अपने अवकात के हिसाब से पकवान बनाते हैं और लोगों को खिलाते हैं। इस वर्ष किराना दुकानों में अभी से ही कखरीदारी शुरू हो गयी है। अधिकतर दुकानों में लोग लाईन लगाकर सामानों को खरीद रहे हैं।

जिला मुख्यालय में कुछ ऐसे किराना दुकान हैं, जहां लोग आर्डर देकर सामानों को लिखा देते हैं। ये सामान उनके घरों तक होम डिलिवरी हो जाता है। जतराहीबाग के नितिश किराना स्टोर, लक्ष्मी भंडार और मेन रोड का मनोज भड़ार में ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इन दुकानों में महिला, पुरूष सभी लाईन में लगकर खरीदारी कर रहे हैं। किराना दुकान के मालिक नितिश ने बताया कि सामानों के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। मेरे यहां हॉलसेल रेट में सामान दिया जाता है। इसलिये खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। नितीश कुमार में कतार में लगकर खरीदारी कर रहे मनोहर सिंह ने बताया कि किरान दुकान की सामानों को पहले ही खरीद कर फ्री हो जाना चाह रहे हैं, ताकि होली के एक दो दिन बचने पर दुकानों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। जिस कारण सामान खरीदना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि किराना दुकान की सामानों के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई पहले जैसा ही दाम है, इसलिये लोगों पर इसका बोझ नहीं बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी भंडार में खरीदारी कर रहे रविंद प्रजापति ने कहा कि होली की तैयारी पूरी हो चुकी है, केवल पकवान का सामान खरीदना बाकि है, जिसे आज खरीदा जा रहा है।

क्या है सामानों के दाम

मैदा 40 रूपये किलो, बेसन 120 रूपये किलो, उरद दाल 120 रूपये किलो, काबली चना 125 रूपये किलो, चीनी 48 रूपये किलो, सर्सों तेल 160 रूपये किलो, रिफायन 155 रूपये किलो,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।