Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPower Supply Disruptions in Chatra District Amid Rainfall

हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित, जनजीवन प्रभावित

हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित, जनजीवन प्रभावित हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित, जनजीवन प्रभावित हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 3 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित, जनजीवन प्रभावित

चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले में इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। स्थिति यह है कि हल्की बारिश होते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार और शनिवार को 2 बजे हल्की बारिश होने के कारण बिजली गुल रही, और देर संध्या तक बाधित रही। इस दौरान न तो प्रशासन की ओर से कोई सूचना दी गई और न ही बिजली बहाल करने की कोई ठोस व्यवस्था हुई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर बार बारिश या आंधी, पानी आने से पहले बिजली काट दी जाती है, जिससे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल में आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

छात्रों का ऑनलाइन पढ़ाई भी ठप हो जाती है, और व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से अपील की है, कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे मामूली बारिश में बिजली आपूर्ति बाधित न हो और समय रहते मरम्मत कार्य किया जाए। यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें